और जिलाधिकारी ने किया अष्ट शहीदों को नमन्

गाजीपुर -जिलाधिकारी के0बालाजी ने आज
मुहम्मदाबाद तहसील में बने शहीदो के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों की शहादत के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक कक्ष में आठ शहीदो के याद में दीप जलाया गया था जिसपर जिलाधिकारी ने पुष्प अर्पित कर सीश नवाया। और बने शहीदो के मुर्तियो पर माल्यार्पण किया। शहीदो में शिव पूजन राय, वंश नारायण राय,रामबदन उपाध्याय, वशिष्ठ राय, ऋतेश्वर, नारायण राय, राजनारायण राय, वंश नारायण राय ग्राम शेरपुर खुर्द व शेरपुर कला के निवासी थे। उन्होने बताया कि गॉधी जी नेतृत्व में प्रोत्साहन पाकर 18 अगस्त 1942 में भारत छोड़ो
आन्दोलन के कार्यक्रम में भाग लिया और स्वाधिन्ता की लड़ाई में उन्होने जहा पर भारतीय झण्डा फहराने का प्रयास किया उसी के प्रयास में तत्कालीन तहसीलदार द्वारा फायरिंग कराने का निर्देश दिया जिसमें मौके पर 8 महान पुरूषो की लड़ाई में जान चली गयी। उसी दिन से तहसील मु0 बाद में शहीदो की
मुर्तिया बनायी गयी। हर साल इस शहादत पर 18 अगस्त को हर्षोउल्लास के साथ शहीद दिवस मनाया जाता है। उन्होने सबसे पहले बताया कि शहीद स्मारक में कोई इतनी
गौरवशाली इतिहास मेरे ख्याल से पूरे देश में लगभग 575 जिले है, एक -दो जिले को ही प्राप्त होगा। एक स्थान पर शहीद हुए है। सभी उपस्थित बच्चो को इन शहीदो के बारे में जानकारी दिया जाय। और आप सभी को गर्व होना चाहिए।जब आगे बढेगे तभी अपने क्षेत्र, गॉव व देश को गौरवशाली तथा नाम रोशन
करेगे। शहीद स्मारक में उपस्थित उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव, तहसीलदार एवं संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं कई विद्यालयो के बच्चे उपस्थित
रहे।

Leave a Reply