और जिलापंचायत सदस्य पषु तस्करी मे गिरफ्तार

जमांनिया ( गाजीपुर ) – जमानिया कोतवाली के अंतर्गत आने ग्राम डेवढी के पास गुरुवार की भोर में लगभग 2.30 बजे गश्त कर वापस लौट रहे थे । जमानिया कोतवाली के पुलिस कर्मि रितेश द्विवेदी को पिकअप वाहन संदिग्ध लगा । पुलिसकर्मियों ने जब संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया तो , पिकअप वाहन और तेजी से भागने लगा । इस पर पुलिसकर्मियों को अपना सक पक्का लगने लगा । पुलिसकर्मियों ने पिकअप वाहन का पीछा कर पकड़ लिया। पिकअप वाहन के आगे बिना नंबर की बाइक चल रही थी, बाईक चालक आगे -आगे चलकर पुलिस की गतिविधियों का पता लगा रहा था। लेकिन बाईक चालक की चुक से पुलिस पिकअप के पास पंहुच गयी। पुलिस ने जब पिकअप को पकड़ा तो उस में दो सांड लदे हुए थे। पुलिस ने पिकअप चालक और उसके चार साथियों को जब जमानिया कोतवाली ले आई और कड़ाई से पूछताछ किया तो पता चला कि, पिकअप वाहन का मालिक और ड्राइवर जिला पंचायत सदस्य है और उसका नाम है रामप्रवेश बिन्द ,निवासी मच्छरमारा ,ललन बिन्द ,निवासी सेन्दुरा , उमेश बिन्द निवासी मच्छर मारा, रामराज बिन्द निवासी मच्छर मारा , पुलिस ने सभीलोगों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया ।पुलिस को पूछताछ में पता चला कि जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश लंबे समय से पशु तस्करी में लिप्त है। खबर पुलिस द्वारा उपलब्ध सुचना पर आधारित है।