और दहेज़ लोभियों ने उसकी जीन्दगी लेलिया

गाजीपुर ( कासिमाबाद )- प्रतिवर्ष हमारे देश में लाखों सीता और साबित्री को दहेज की बलिवेदी पर जिंदा जला दिया जाता है । और ऐसे दहेज लोभी दानवों को भारतीय कानून उचित सजा भी देता है। लेकिन ऐसे दहेज लोभियों को मिलने वाली सजा से भी, हमारा समाज कोई प्रेरणा नहीं लेता है ।आज एक ऐसे ही दहेज लोभी पति ने सोने की सिकड़ी और अंगूठी के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। कासिमाबाद थाने के महडौर गांव में नगरा बलिया निवासी बिंदु देवी की शादी , अभिषेक राजभर से हुई थी। शादी के बाद से ही अभिषेक राजभर व उसके परिवार वाले सोने की सिकड़ी और अंगूठी लाने के लिए बिन्दु को आए दिन प्रताड़ित करते थे । बिंदु की शादी मई 2015 में हुई थी । बिन्दु आए दिन की प्रताड़ना सहती रही । लेकिन कल रात बिंदु के पति ने उसका गला दबाकर सोने की सोने की चेन और अंगूठी लिए , गला दबाकर हत्या कर दिया। बिंदु के हत्या की सूचना जब उसके भाई नगरा,वलियां निवासी सुब्बा राम को हुई तो, वह सुबह थाना कासिमाबाद में पहुंचकर अपने बहन की दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुब्बा राम के प्रार्थना पत्र पर थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भीजवाया। अभिषेक राजभर और बिन्दु से उत्पन्न एक तीन माह की बच्ची भी है।

Leave a Reply