और धरने पर बैठे भाजपाई

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के बाराचवर गांव में ग्राम पंचायत की बंजर जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी ने सोमवार को हटवाकर कब्जा मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए शाम करीब चार बजे धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी होने पर सीओ अनिल राय मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाबुझाकर शांत कराए। तब जाकर करीब साढ़े पांच बजे वे धरना समाप्त किए।

ग्राम प्रधान योगेंद्र चौहान ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर गांव के पारस ¨सह व रामाशीष ¨सह मिट्टी पाटकर कब्जा कर रहे हैं। उक्त जमीन गांव के कुछ गरीब व कमजोर लोगों को पट्टा किया गया है। अतिक्रमण किए जाने से उक्त गरीब पट्टा की जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहे हैं। मिट्टी पाटने का काम चालू रहने पर रविवार को ग्राम प्रधान ने डायल 100 पर फोन किए तो पुलिस ने काम बंद कर दिया। अगले दिन उक्त व्यक्ति फिर मिट्टी पाटने का कार्य करने लगे। इसकी जानकारी एसडीएम ज्ञानप्रकाश यादव को मिली तो वे पहुंचे और जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को को हटवाए। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राकेश यादव, लेखपाल सूर्यदेव यादव, थानाध्यक्ष सुधाकर राय मय फोर्स मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार किसी भी सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply