और प्रधान जी तो गये
गाजीपुर- ग्रामीणों के शिकायत पर सहायक डीपीआरओ बृजेश कुमार ने 27 जनवरी को विकासखंड जखनियां के ग्राम सभा परसपुर का स्थलीय जांच किया था। और उन्होंने अपने स्थलीय जांच में पाया कि शौचालयों के निर्माण में 40 लाख का घोटाला हुआ है । जांच मे वर्षों पूर्व मर चुके लोगों के नाम पर भी पैसे उतार लिए गये थे । ग्राम सभा मे कुल 402 शौचालयों के निर्माण का पैसा उतारा गया। जिसमें मात्र 304 शौचालय ही मौके पर निर्मित पाये गये । इसमें भी केवल 10 शौचालयों को उपयोग लाया गया। कई शौचालयों के गड्ढे नहीं खोले गए थे , अधिकतर शौचालय उपयोग के लायक ही नहीं थे । 2 लाभार्थियों ने ग्राम प्रधान के ऊपर आवास के नाम पर 20 हजार से ₹30 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया था । जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट तैयार है बस यह आकलन किया जा रहा है कि किस पर, कितनी राशि का गबन है । जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने का गबन है । शीघ्र ही यह काम पूरा करने के बाद मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा ।