और यहाँ आप के पत्र की रजिस्ट्री नही होगी
गाजीपुर- भारत सरकार के संचार मंत्री का जिला और ठीक डाक अधीक्षक कार्यालय के बगल का पोस्ट आफिस पीरनगर है। यहा पर भारत संचार निगम का प्रधान कार्यालय के साथ-स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय भी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के 80 % कार्यालय वाला विकास भवन ,सदर ब्लॉक भी है। अगर नही है तो पीरनगर डाक मे स्पीड पोस्ट और पंजीकृत डाक भेजने की सुविधा । एक डाक कर्मचारी से जब पुछा कि यह सुविधा यहा कब से बन्द है तो डाक कर्मचारी ने बताया कि सप्ताह भर से मशीन खराब है। सैकडो लोग परेशान हों तो हो लेकिन डाक कर्मचारी तो मस्त है।