और ये हैं गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन पद के दावेदार 

गाजीपुर – जब से उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नगर पालिका चुनाव पार्टी सिंबल पर लडाने का एलान किया है , तभी से समाजवादी पार्टी से गाजीपुर नगर पालिका का चुनाव लडने के लिये कई नाम हवा मे तैरने लगे है। समाजवादी पार्टी से चुनाव लडने की दावेदारी करने वालों मे अभी तक पीजी कालेज क्षात्र संघ के पुर्व अध्यक्ष दिनेश यादव , समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और अधिवकता अरूण श्रीवास्तव ,  डा०समीर सिह और आमीर अली के नाम प्रमुख है।

 भाजपा से भी गाजीपुर मे नगरपालिका चेयरमैन के कम दावेदार नही है। जहाँ एक तरफ वर्तमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल सब से मजबुत दावेदार है वही दुशरी तरफ नये दावेदारों मे निर्गुन केशरी,अर्जून सेठ ,दुर्गा प्रसाद  जयशवाल , समरेन्द्र सिह , अमर नाथ दुबे आदि नये नाम है। आगे -आगे क्या होगा यह देखना काफी रोचक होगा। वैसे बहुजन समाज पार्टी के पास सरीफ राईनी का कोई अभी तक विकल्प नही है । आगे कोई नया दावेदार बसपा को मिलता है या नही यह देखना भी काफी मजेदार होगा। 

Leave a Reply