और वह गंगा की गहराई में खो गया

गाजीपुर- गंगा में नहाते समय किशोर की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस गोताखोरों के साथ मिलकर शव को खोजने में लगी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़रिया पुर गांव निवासी गोविंद आयु 16 वर्ष पुत्र रामचंद्र बुद्धवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ बच्छल का पुरा घाट पर गंगा में नहाने गया था। गोविंद नहाते समय गंगा के गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी। गोविंद के गंगा में डूबने की खबर जब परिजनों को मिला तो परिवार मे कोहराम मच गया ।इस मामले में मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि गोताखोरों द्वारा शव की तलाशी की जा रही है। शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।