और विधायक का किया वनवासीयों ने अभिनंन्दन
गाजीपुर – विधान सभा चुनाव 2017 मे भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की जनता ने जो प्रचंण्ड बहुमत दिया है , उसका जश्न अभी भी भारतीय जनता पार्टी से जूडे उसके अनुसांगिक संगठन मनाने मे जूटे हुए है। इसी की ताजा कडी मे भारतीय जनता पार्टी से जूडे अतिपिछडा,अतिदलित संघ एवं अखिल भारतीय मुसहर कल्यण समिति ने गाजीपुर सदर विधायक डा० संगीता बलवंत का अभिनंन्दन व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह मे आये हुए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डा०संगीता बलवनंत ने कहा कि ” मेरा प्रयास होगा कि शासन की जनकल्याण कारी योजना का लाभ समाज के अंन्तिम व्यक्ति तक पहुचे ” । स्वागत समारोह मे शिद्धार्थ राय ,उमेश श्रीवास्तव ,संतोष जयशवाल ,राजेन्द्र वनवासी,हरिहर , नगीना बनवासी,गरीब आजाद,लालमनी,राजकुमार वनवासी , इन्द्रशेन,उषा आदि लोग उपस्थित थे।