और शीला सिह ने लिया ,नाम वापसी का फैसला-गाजीपुर

गाजीपुर-नगर निकाय चुनाव मे चेयरमैन पद की प्रत्याशी और सहकारी बैंक के पुर्व चेयरमैन अरूण सिह की पत्नी शीला सिह ने अपना नाम वापस ले लिया। कल सायंकाल अरूण सिह के समर्थकों ने उनके आवास पर घंटों बिचार-विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिह ने किया। बैठक मे गौतम मिश्रा, आसिफ, रामशब्द सिह, लोहा,ज्ञानेंद्र सिह आदि सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply