गाजीपुर – रमजान के दौरान अगर कहीं बवाल हुआ तो उसके जिम्मेदार सीधे थानेदार होंगे। ऐसे थानेदारों को कतई बख्सा नहीं जाएगा। कहीं बवाल न हो इससे पहले ही वे थानों में शांति समिति की बैठक कर विवाद को निबटा लें। यह बातें वाराणसी परिक्षेत्र के आइजी विजय सिह मीणा ने कहीं। मंगलवार को वे पुलिस लाइन में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि जनता के साथ पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करें। थाने में आने वाले हर पीड़ित की एफआईआर दर्ज की जाए। समयावधि के बीच विवेचनाओं को पूरा किया जाए। महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई हो। जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए। मामूली विवाद को थानेदार हल्के में न लें, क्योंकि यही विवाद उग्र रुप धारण कर लेते हैं। इसके पूर्व उन्होंने थानेवार अपराध की समीक्षा करने के साथ ही निर्देश भी दिया। इस मौके पर एसपी सोमेन बर्मा, एसपी सिटी प्रदीप दुबे, एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला, सीओ हृदयानंद सिह समेत सभी थानेदार मौजूद थे।
