कई दिनो से चल रही अमीनो का हडताल खत्म

गाजीपुर- अपने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में राजस्व संग्रह अमीनों की बेमियादी हड़ताल आज समाप्त हो गई ।आज लखनऊ में राजस्व संग्रह अमीनों के प्रांतीय नेतृत्व और प्रदेश सरकार के वार्ताकारों के मध्य हुई वार्ता के बाद राजस्व संग्रह अमीनों के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर यह हड़ताल खत्म हुई है । प्रांतीय नेतृत्व ने संगठन से जुड़े समस्त जिलों के पदाधिकारियों को बताया है कि, शासन से हुई वार्ता में प्रथम मांग राजस्व संग्रह अमीन के स्थान पर राजस्व संग्रह अधिकारी का पदनाम देना उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है । राजस्व संग्रह अमीनों की दूसरी मांग थी कि साइकिल भत्ते के स्थान पर उन्हे मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाए, उसे भी सरकार ने मान लिया है । अमीनो की तीसरी मांग थी कि उत्तर प्रदेश के अमीनों ग्रेड पे ₹2000 से बढ़ाकर 2400 ग्रेड पे किया जाय। इसे भी उत्तर प्रदेश सरकार ने मान लिया है ।शेष मांगों के लिए प्रांतीय नेतृत्व ने अलग से रणनीति बनाकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply