गाजीपुर – शहर के कागदी महल पोखरे के पास रहस्यमय परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के संगत कला मुहल्ला निवासी डा. जफर अली 65 वर्ष चार-पांच दिनों से गायब थे। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी थी। गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया था। रविवार की सुबह कागदी महल पोखरे के पास जफर अली का शव क्षत-विक्षप्त अवस्था में मिला। शव की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। परिजनों का कहना है कि दिमागी हालत ठीक नही था।
