कई पशुओं को साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर- रेवतीपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार की देर शाम रामवृक्षकापूरा माली बाग के बगल में खेत की पगडंडियों के सहारे बिहार ले जाए जा रहे है। दो अंतरप्रांतीय गोतस्करों वीरेंद्र राम निवासी भड्ठा थाना नुआंव जनपद कैमुर तथा गुड्डू शाह निवासी रेवतीपुर गाजीपुर को चार बैल व तीन बछडों समेत दबोच लिया । जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों का पशु क्रूरता व गोवध अधिनियम के तहत चालान कर दिया। मालूम हो कि पुलिस को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली कि गौ तस्करी में लिप्त कुछ लोग भारी मात्रा में पशुओं को लेकर पैदल ही खेत की पगडंडियों के सहारे बिहार ले जाने की फिराक में है । थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जो कि क्षेत्र में हमराहीयों के साथ गश्त कर रहे थे सूचना पाकर तुरंत घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में दोनों ने बताया कि पशु तस्करी में काफी दिनों से लिप्त हैं तथा बिहार ,बंगाल तक ले जाकर पशुओं को बेचते हैं ।

Leave a Reply