कई बीडीओ के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव
गाजीपुर – जनपद के कई खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी के बालाजी के अनुमोदन बाद जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय ने तबादला आदेश जारी किया। खंड विकास अधिकारी बिरनो रहे प्रशिक्षु आइएएस रहे अभिषेक पांडेय का चार्ज अब हटा लिया गया है। आशा देवी को मनिहारी का खंड विकास अधिकारी बनाया गया है बिरनो ब्लाक के मनरेगा का प्रभार भी उनके पास रहेगा। खंड विकास अधिकारी सदर का प्रभार परियोजना निदेशक डीआरडीए विजय प्रकाश वर्मा को सौंपा गया है। यहां की खंड विकास अधिकारी मृदुला के पास करंडा के साथ देवकली का भी प्रभार रहेगा। उपायुक्त श्रम रोजगार महेश नारायण पांडेय को जखनियां का प्रभार सौंपा गया है। मनिहारी के संयुक्त खंड विकास अधिकारी रामविलास बिरनो के संयुक्त खंड विकास अधिकारी बनाए गए हैं। रेवतीपुर के खंड विकास अधिकारी हरिनारायण को जमानियां और भदौरा विकास खंडों का भी मनरेगा का प्रभार सौंपा गया है।