गाजीपुर – शेरपुर ग्राम पंचायत में सिंचाई के लिए लगा सरकारी नलकूप संख्या 286 बिजली के अभाव में पिछले छह माह से ठप पड़ा है। विभाग को बार-बार सूचित करने के बावजूद अधिकारी इस ओर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके चलते उस नलकूप से जुड़े किसान परेशान हैं।
किसान उपेन्द्र राय, सुभाष राय, शशिकांत यादव, भगवान चौधरी, राजू राय आदि ने बताया कि छह माह पूर्व आयी आंधी के दौरान एक खंभे का बिजली तार टूटकर गिर गया था। इसकी चपेट में आने से शेरपुरखुर्द गांव का युवक बृजेश यादव करेंट की चपेट में आकर झुलस गया था। दुर्घटना के बाद बिजलीकर्मी एक खंभे का तार काटकर ले गये थे। आपूर्ति नहीं होने से नलकूप से जुड़े किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल पा रही है।
