कई वर्षों बाद चोर भाई आये पुलिस के गिरफ्त में
गाजीपुर- जमांनिया कोतवाली क्षेत्र के करमहरी गांव के पास से सोमवार की सुबह मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रेक्टर चोर को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई । जहॉ से अभियुक्त से पुछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिते 4 दिसम्बर 2016 की सुबह करीब 5 बजे ढेवढी गांव निवासी संतोष सिंह पुत्र नेपाल सिंह का ट्रेक्टर घर से सामने से चोरो ने चुरा लिया था। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय कोतवाली में 09 दिसम्बर 2016 को दर्ज कराई गयी। जिसके बाद से ही पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। इस घटना में आरोपी हरिहर सिंह और राजू सिंह यादव थे। जिसमें से पूर्व में पुलिस ने हरिहर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही राजू सिंह यादव फरार चल रहा था। सोमवार को मुखबर से सूचना मिली की अभियुक्त राजू करमहरी गांव में आया हुआ है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और अभियुक्त को करमहरी तिराहे से पकड कर कोतवाल ले आई । इस संबंध मे उपनिरिक्षक विन्ध्याचल शुक्ला ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त का नाम राजू यादव पुत्र मुसफिर यादव निवासी खैरी थाना दिनारा‚ रोहतास बिहार प्रांत का है जो काफी दिनो से फरार चल रहा था। जिसे सोमवार की सुबह करमहरी गांव चौराहे से पकड लिया गया है। उन्होने बताया कि 20 अप्रैल 2016 को ट्रेक्टर की बरामदगी कर ली गयी थी और अभियुक्त हरिहर सिंह और राजू सिंह यादव की तलाश की जा रही थी। कुछ दिनो पूर्व हरिहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।