गाजीपुर- प्रति दिन गाजीपुर मे , विहार से हजरो ओवर लोड ट्रक लाल बालू,कोयला लेकर आते है । इन 70 टन- 80 टन ओवर लोड ट्रकों के वजह से सडकों का कचूमर निकल जाता है। ऐसा नहीं है कि बारा पुलिस चौकी, गहमर , जमांनिया, सुहवल थानध्यक्ष को इन ओवर लोड वाहनों की जानकारी नहीं है। ऐसे ओवर लोड वाहनों पर जब गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की भृकुटि जब टेंढी हुई और कई पुलिस कांस्टेबल व चौकी प्रभारी को लाईन हाजिर किया तो पुलिस की सक्रियता काफी बढ गयी। रविवार को गहमर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पान्डेय ने बारा पुलिस चौकी पर पंहुच कर 90 ओवर लोड ट्रकों को सीज करने के बाद खनन विभाग को सुचीत किया। थानध्यक्ष गहमर के अनुसार ओवर लोड वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma