कब ,कहां और कैसे मौत हो जाये , ये कोई नहीं जानता

गाजीपुर- राजबहादुर यादव के अनुसार अमादपुर चन्दौली के 60 वर्षीय बबलू सिंह गाजीपुर से इलाज करा कर घर वापस जनपद चन्दौली जा रहे थे। अचानक मैनपुर करण्डा के तरफ से आरही तेजरफ्तार पिकप ने गाजीपुर मुख्यालय से जारहे बाईक सवार तीन लोगों की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार था कि बाईक चला रहे नौजवान सहित तीनो लोग गिर पडे। बबलू सिंह की घटाना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल कृष्ण मोहन सिंह और धीरेंद्र प्राजापति का इलाज जिलाचिकित्सालय मे हो रहा है।