करण्डा आंगनबाँडी की ब्लाक अध्यक्ष बनी नीलम सिह

गाजीपुर के करण्डा ब्लाक की आंगनबाडी कार्यकर्तीयों एवं सहायिकाओं की एक बैठक गोशन्देपुर ग्राम के आर०ओ० प्लांट पर हुई। बैठक मे श्रीमति निलम सिह निवासी मैनपुर को ब्लाक अध्यक्ष,बबिता तिवारी निवासी सिसौडा को उपाध्यक्ष, मंजू सिह निवासी खिदिरपुर को ब्लाक महामंत्री, रेखा बिश्वकर्मा निवासी गोशन्देपुर को कोषाध्यक्ष, रंजना यादव निवासी सोनहरियां को संगठन प्रभारी के पद पर सर्व सम्मति से निर्वाचित किया गया। बैठक की अध्क्षता जिलाध्यक्ष श्रीमति आशा पटेल और संचालन जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने किया। 

Leave a Reply