करण्डा के यह गाँव हुए खुले में सौच मुक्त (ओडीएफ)

गाजीपुर – 2 अक्टूबर तक पूरे देश को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य भारत सरकार ने तय कर रखा है , पता नहीं भारत सरकार अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगी या नहीं यह तो समय बताएगा । विकासखंड करंडा के खंड विकास अधिकारी के अनुसार नौदर, धितूआं, लखन चंदपुर खुर्द ,लखनचंदपुर कला , रमजनपुर ,पुरैना, दरियापट्टी ,सराय मोहम्मदपुर ,सीतापट्टी ,सोकनी, सुआपुर, खरूआन (सोनहरियां), खुलासपुर, दीनापुर शेरपुर तुलसीपुर , रफीपुर, पुरानीपट्टी(दीनापुर), दीनापुर ,चोचकपुर, जमुआंव,बेरासो, करनपुर, नारायनपुर को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है ।अब यह गांव कितना खुले में शौच मुक्त है यह तो ग्रामवासी ही भली भांति जानते होंगे।

One Comment

Leave a Reply