करण्डा-गाँव वाले चिल्लाते रहे,कमिश्नर साहब चलदिये
गाजीपुर-करण्डा विकास खंड का लोहिया गाँव रामनाथपुर का आज वाराणसी कमिश्नर ने वहुप्रतिक्षित दौरा किया।
साहब के दौरा की तैयारी करीब 30 दिन से बडे जोर शोर से चल रही थी। बिजली विभाग, पसुपालन बिभाग,राजश्व बिभाग,जिलापंचायत राज अधीकारी, बेसिक शिक्षा, आगनवाडी कर्मचारी ,खंड विकास अधिकारी सबके सब ऐसे हाफ रहे थे जैसे मौत के देवता का आगमन होने वाला हो और न जाने कब किस को मौत का फरमान सुना दे। एक सप्ताह से सभी विभाग के कर्मचारी गाँव वालों से हाँथ जोड कर बस एक ही बात समझने मे लगे थे कि” साहब यदि पुछे कि फला सामान मिलता हैं तो आप लोग कहिये गा मिलता है” ।खैर साहब आये और चले गये ।गाँव वाले चिल्लाते रहे साहब गाँव के अन्दर चलिए लेकिन लोकत्रंत्र के मालिक चीखते-चिल्लाते रहे कमिश्नर रुपी सेवक चला गया ।