करण्डा -गाजीपुर, वर्षों की साध हुई पुरी
गाजीपुर के विकास खंण्ड करण्डा और चन्दौली जनपद के धानापुर विकास खण्ड के अनकों गाँव के लाखों लोगों की साध अब जाकर पुरी हुई है। महिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का चन्दौली जनपद मे आगमन हुआ था वहा सकलडीहा विधानसभा के विधायक शुशील सिह ने मुख्यमंत्री से गाजीपुर और चन्दौली जनपद को पीपा पुल के माध्यम से जोडने की मांग किया था। मुख्यमंत्री ने सैदपुर से खाली हुये पीपा पुल को करण्डा के चोचकपुर और धानापुर के नगवां के साम्हने पीपा पुल की स्थापना करने का निर्देश दिया था। पीपा पुल की आवश्यकता क्षेत्रवासियों की सदा से रही है।