करण्डा- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया ,क्रिकेट मैच का समापन

गाजीपुर – विकास खंण्ड करण्डा के ग्राम मैनपुर मे ,ग्रामप्रधान श्रीमती नन्दा सिह के पति और प्रतिनिधि अजय सिह ने ग्राम मैनपुर मे कई दिनों से चल रहे क्रिकेट मैच का समापन किया। क्रिकेट मैच का आयोजन जय माँ दुर्गा क्रिकेट क्लब मैनपुर ने किया था। फाईल मुकाबला जय माँ घटवारी क्रिकेट क्लब मांहेपुर और जय माँ संतोषी क्रिकेट क्लब बक्सां मे हुआ। जय माँ संतोषी क्रिकेट क्लब बक्सां के खिलाडिय़ों ने निर्धारित 12 ओवर मे 94 रन बनाया। जबाब मे जय माँ घटवारी क्रिकेट क्लब मांहेपुर के खिलाडिय़ों ने 12 ओवर मे 6 विकेट पर 83 रन बना कर मैच हार गये। मैन आफ द मैच मुकेश बने और मैन आफँ द सिरिज कृष्णा बने। मैच के समापन के अवसर पर शिवप्रकाश सिह, संजय दुबे,शंकर राम,सुरेन्द्र दुबे,पतिराम यादव,कमलेश यादव,डा० जयगोविंद पान्डेय । आगंतुकों का स्वागत सौरभ सिह व धन्यवाद ज्ञापन राजू सिह ने किया।

Leave a Reply