करण्डा-पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड का हुआ खुलासा

गाजीपुर – करण्डा थाना क्षेत्र तुलापट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा निवासी आर०एस०एस०कार्यकरता एव एक दैनिक समाचार पत्र के क्षेत्रिय संवाददाता राजेश मिश्रा की 21 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे हत्या कर दिया गया। उस दिन राजेश मिश्रा अपने गिट्टी और बालू के दुकान पर बैठे हुऐ थे। हत्याकांड के खुलासा के लिए पुलिस पर काफी दबाव था। पुलिस हत्यारों की पहचान काफी पहले ही कर चुकी थी। लेकिन मुख्य अपराधी राजू यादव निवासी लोनेपुर ,थाना करण्डा , हत्याकांड के बाद से फरार हो गया था। हत्याकांड का कारण क्या है यह मुख्य अपराधी के पकडे जाने पर खुलासा हो पाता । राजू यादव काफी शातिर किस्म का अपराधी है ,राजू के द्वारा मोबाइल का प्रयोग न करना भी पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। पुलिस को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि राजू अपने साथियों के साथ अमुक स्थान पर छुपा हुआ है,इसके बाद करण्डा, नन्दगंज थाने की पुलिस के साथ क्राइमब्राच ने छापा मारा। पुलिस के छापेमारी मे झनकू यादव ,अजित यादव निवासी बिहार व शुनील यादव निवासी चन्दौली पकड़ मे आ गये लेकिन राजू यादव अपने दो अन्य साथियों सहित फरार होने मे कामयाब हो गया। यह खुलासा आज पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पत्रकार वार्ता मे किया है।