करण्डा पुलिस ने सार्प सुटर को किया गिरफ्तार

गाजीपुर, आज करंडा पुलिस को भारी कामयाबी मिली जब कई मामलों में वांछित राजू गैंग के शार्प शूटर मुकेश यादव उर्फ सिंपू को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। मुकेश यादव उर्फ सिंपू चोचकपुर मोनी बाबा धाम पर रुक कर किसी का इंतजार कर रहा था। अचानक करंडा थाना अध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन अपने हमराहियों के साथ चक्रमचण करते हुए मोनी बाबा धाम चोचकपुर पर पहुंचे। वहां मुकेश यादव उर्फ सिंपु पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने मुकेश यादव उर्फ सिपू को दौड़ाकर पकड़ लिया ।सिंपू यादव चोचकपुर के व्यवसायी रामजी गुप्ता के घर पर रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग करने के मामले में वांछित था। सिंपूब्राम्हण पुरा के पत्रकार राजेश मिश्रा के मामले में वांछित नहीं है । सिंपू चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने सिंपू के पास से अवैध असलहा ,मोबाइल सीम व मोबाइल बरामद किया है ।जबकि गैंग लीडर राजू यादव निवासी लोनेपुर आज भी फरार चल रहा है । पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है

Leave a Reply