करण्डा प्रथम , महाराजा बेणू के बिरासत की जंग

गाजीपुर के विकास खंण्ड करण्डा प्रथम नाम की जिला पंचायत सीट पर तीनो प्रमुख राजनैतिक दल जोर आजमाईस कर रहे है। बसपा से हिरा लाल बिन्द , भाजपा से जयप्रकाश बिन्द और सपा से लालबहादुर यादव का नाम लगभग फाईनल है। करण्डा प्रथम पर इस से पुर्व हिरा लाल बसपा के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चूनाव लड चूके है। अपने प्रथम चूनाव मे हिरा ने सपा समर्थित डा० बिरेन्द्र यादव को जबरदस्त टक्कर दिया था। हिरा लाल कुसमी कलाँ गाँव के निवासी है और एच०एल० कोचिग के प्रोपराईटर है। भाजपा समर्थित जयप्रकाश बिन्द  संकरा गाँव के निवासी व पुर्व ग्राम प्रधान रह चूके है। इनका पेसा वकालत है। इस चुनाव मे यह देखना काफी रोचक होगा  कि बिन्द मतदाता अगली बार की तरह हिरालाल बिन्द का साथ देता है या भाजपा समर्थित जयप्रकाश बिन्द का साथ देता है ?


Leave a Reply