करण्डा प्रमुख की शपथ लिया रिंकू सिह ने
करण्डा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सदैव ही चर्चा मे रहा है,और इस बार भी चुनाव मे ही हीरोइन तस्कर अमर नाथ यादव की हत्या हो गयीं। कांटे के मुकाबले मे रिंकू सिह ने मात्र 6 मत से ही बिजय प्राप्त किया। आज 18 मार्च को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ ग्रहण के बाद ,क्षेत्र पंचायत सदस्यों औऱ अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख रिंकू सिंह ने कहा कि” मेरा और मेरे परिवार का अपराध और अपराधीयो से कोई सम्बंध न था और न कभी होगा। मै एक समाज सेवी परिवार से हु और मै भी समाज सेवा और क्षेत्र के विकास के प्रति सदैव समर्पित रहुगा” ।