करण्डा ,बसपा नेता रंगनाथ दुबे को पट्टीदार ने मारी गोली
गाजीपुर के करण्डा थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सोनहरीयाँ निवासी रंगनाथ दुबे पुत्र अंगद दुबे,अनिल दुबे पुत्र दिनेश दुबे को उनके पट्टीदार ने अपने लाईशेंशी दोनाली बंदूक से फायर कर के धायल कर दिया। बहुजन समाज पार्टी से जूडकर राजनीति करने वाले रंगनाथ दुबे पुर्व मे जिलापंचायत सदस्य का चूनाव भी लड चूके है। रंगनाथ दुबे के द्वारा अपने सगे पट्टीदार रामाग्रे दुबे पुत्र लालू दुबे के खिलाफ करण्डा थाने मे एफ.आई.आर. हेतू प्रार्थना पत्रा दिया गया है।