करण्डा ब्लॉक प्रमुख राजेश सिह रिंकू हुए सपाई

image

गाजीपुर, सदर विधान सभा गाजीपुर का सर्वाधिक महत्वपूर्ण विकास खंड करण्डा के ब्लाक प्रमुख राजेश सिह रिंकू ने आज सपा का दामन थाम लिया। राजपूत बाहुल्य करण्डा विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख राजेश सिह रिंकू को सपा की सदस्यता दिलवाने मे बडसरां के पुर्व प्रधान नशीम अख्तर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कभी डाँ०राजकुमार सिह गौतम के  अतिकरीबी रहे नशीम अख्तर अपने पालबदल के लिए क्षेत्र मे कफी मसहुर है। डाँ० राजकुमार सिह से पुर्व स्व० पंचायत राज्य मंत्री कैलाश यादव के भी अति करीबी रहचूके है। डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने अपने विधायक निधि से नशीम अख्तर के मौलाना अब्दुल कलाम बालिका विद्यालय बडसरा को 8 लाख की मद्द किया था। करण्डा ब्लॉक प्रमुख ने मंत्री विजय मिश्रा के उपस्थित मे गाजीपुर के आमघाट मे एक कार्यक्रम मे सपा मे सामिल हुए।

Leave a Reply