करण्डा- मानिकपुर कोटे के पुर्व ग्राम प्रधान रविकांन्त राजभर गये जेल

image

गाजीपुर के विकास खंड करण्ड के  मानिकपुर  कोटे के पुर्व ग्राम प्रधान रविकान्त राजभर को विधायक निधि का तीन लाख पचास हजार रूपये गबन करने के आरोप मे गाजीपुर सदर के तहसीलदार ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। पुर्व ग्राम प्रधान रविकांन्त राजभर के स्कूल पुरूषोत्म मेमोरियल पब्लिक स्कूल मानिकपुर कला की मान्यता प्राप्त करने के लिये विद्यालय के नाम  जमीन का फर्जी कागजात लगाकर , गाजीपुर के बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता ले कर स्कूल का संचालन प्रारंभ कर दिया। स्कूल संचालन के पश्चात  तत्कालीन एम०एल०सी० राजदेव सिह से वर्ष 2010- 11 मे एक लाख पचास हजार रूपये स्कूल पर प्राप्त कर लिया । वर्ष 2011- 12 मे बहुजन समाज पार्टी से जमानियाँ के विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम के विधायक निधि से पुरूषोत्म मेमोरियल पव्लिक स्कूल पर दो लाख रूपये प्राप्त कर लिया। मानिकपुर कोटे के निवासी धीरज सिह अधिवक्ता के शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारीयो ने जाँच मे धीरज सिह  के द्वारा लगाए फर्जी वाडे के आरोप को सही पाया। तहसीलदार सदर गाजीपुर के बार-बार  आर०सी० जारी करने के बाद भी धन जमा न करने के कारण अन्तत: आज गाजीपुर सदर तहसीलदार ने मानिकपुर कोटे के पुर्व ग्राम प्रधान रविकांन्त राजभर को जेल भेज दिया।

Leave a Reply