करेंट की जद में आकर महिला की गयी जान
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में रविवार की सुबह घर में पोंछा लगाते समय टेबुल पंखे में उतर रहे करेंट की जद में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए मऊ अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।
बिजौरा गांव निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी बिंदू सिंह (58) सुबह करीब दस बजे घर में पोंछा लगा रही थी। कमरे में मौजूद टेबुल फैन को भीगे हाथ से हटा रही थी। इसी दौरान करेंट लगने से वह पंखा में सट गई और चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आनन-फानन में परिजनों ने पंखे की लाइन बंद कर दिया। परिजन उपचार के लिए उसे मऊ स्थित एक अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग शव लेकर घर आए और दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी राजेश्वर सिंह ने परिवार वालों से दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया ।