करेंट से प्रधानाध्यापक की मौत,परिवार में कोहराम

277

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर गांव में रविवार की भोर में करेंट की चपेट में आने से प्रधानाध्यापक बालकरन यादव आयु48 वर्ष की मौत हो गई। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रायपुर बाघपुर गांव निवासी बलकरन यादव गांव के ही निजी स्कूल राजदेव दिलवासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। रविवार की भोर में सिचाई करने के लिए नलकूप पर गए। नलकूप चालू करने के लिए जैसे ही बटन को दबाए अचानक करंट की जद में आकर बुरी तरह झुलस गए। कुछ देर बाद गांव के लोग नलकूप पर गए तो देखा की बालकरन मृत पड़े हैं। यह देख ग्रामीण शोर-शराबा करने लगे। कुछ ही देर बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दहाड़े मारकर रोने लगे। थानाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालकरन के चार दो पुत्र व दो पुत्री हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries