करोंडो की अफिम गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर
गाजीपुर- वर्ष में पहली और एक बार आने वाली कच्ची अफीम की खेप राजस्थान से सुबह स्टेशन पहुंची तो अफीम फैक्र्ट्री के केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने प्लेटफार्म को घेर लिया। कुछ ही देर में अफीम फैक्ट्री के अधिकारियों ने पहुंच कर कागजी कार्रवाई कर इसकी ढुलाई का काम शुरू करवा दिया। सभी 25 बोगियों में नौ हजार कंटेनर थे जिन्हें सील पैक किया गया था। एक कंटेनर में करीब पंद्रह किलो कच्ची अफीम होती है। इसके ढुलाई के चलते पूरे मालगोदाम से अन्य कार्य बंद कर दिए गए। उधर से आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई। ढुलाई का काम देर शाम तक चलने की संभावना है। फैक्ट्री के सूत्रों के अनुसार जर्मनी, फ्रांस सहित कई अन्य देशों का आर्डर है। कच्चा माल पहुंचते ही इससे मार्फिन, कोडिन आदि बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। माल तैयार होते ही आर्डर के मुताबिक उनको भेज दिया जाएगा