कर्मचारी नेता को जान से मारने की धमकी

गाजीपुर -विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया है कि , हमारे प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में बीते 15 मार्च को कासिमाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पूर्व से बैठक तय थी। मैं बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकला, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे फोन किया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी । हमने इसकी लिखित सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अधीक्षण अभियंता से की है। अरविंद कुशवाहा ने बताया कि हमारी हत्या करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है उधर अधीक्षण अभियंता आर.आर.प्रसाद ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं । कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । कुल मिलकर मामला संगठन और अधिकारी के मध्य तनाव का लगता है।

Leave a Reply