कलियुगी पुत्र ने किया बाप का कत्ल

image

जमानियाँ कस्बा के दुरहिया निवासी 80 वर्षीय जाहिद खाँ का हत्यारा उसी का पुत्र फरहद अली खाँ निकला ।मूल रूप से चन्दौली जनपद  के डेढगाँवा निवासी जाहिद खाँ जमानियाँ मे हिब्बा की जमीन मिली थी। जमानियाँ मे जाहिद मकान वना कर पुत्रो शहजाद , नौसाद ,फरहद अली उर्फ हलचल के साथ रहते थे।उनका एक पुत्र इकबाल खाँ डेढगाँवा मे ही रह कर खेती-वारी करता है। रविवार की रात जाहिद खाँ घर से कुछ दुरी पर बगीचे मे सो रहे थे । रात मे गला रेत कर हत्या कर दीया गया। पुत्रों की तहरीर पर गाँव के ही तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हो चूका था। सोमवार की रात पुलिस ने फरहद अली खाँ को गिरफ्तार कर जब कडाई से पुछ ताछ किया तो फरहद ने अपने पिता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। हत्या का जो कारण प्रकाश मे आया है वह है आर्थिक तंगी। फरहद ने पुलिस को बताया कि उसका पिता उसे आर्थिक सहयोग नही करता था,जिसके कारण उस पर काफी कर्ज चढ गया था वह सही ढंग से बीबी और बच्चों का पालन -पोषण नही कर पा रहा था ।

Leave a Reply