कलियुगी माँ नें आशिकों के साथ मिलकर किया पुत्र की हत्या

गाजीपुर- पुत्र पाने के लिए लोग मंदिर-मस्जिद पर मत्था टेकते हैं। लेकिन कलयुगी मां ने अपने दो आशिक के साथ मिलकर अपने बेटे को मौत के बेदी पर चढ़ा दी। जिसका खुलासा करते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पत्रकारों से बताचीत के दौरान बताया कि संतरा देवी पत्नी सुभाष यादव की मायका बिहार के बक्सर जनपद के राजापुर थाना क्षेत्र के सोहरी देहरी गांव में है। वहीं पड़ोसी बरमेंद्र कुमार यादव के साथ अवैध संबंध हो गया था। जिससे एक पुत्र प्रवीण कुमार था। जिसे लेकर आस-पास लोग हमेशा ताना मारते रहते थें। घटना से दो दिन पूर्व तैयारी के साथ संतरा देवी ससुराल आयी। जब घर पर देवर व सास नही थें उसी समय बरमेंद्र व उसका दोस्त जितेंद्र कुमार घर पहुंच गये, दोनों संतरा देवी से शारिरिक संबंध बना रहे थे उसी समय प्रवीण जग गया। जिसे लेकर तीनों ने मिलकर प्रवीण गला दबाकर बैट से सिर पर मारकर मौत के घाट उतारकर फरार हो गये थे। जिसमे गहमर एसओ बालमुकुंद मिश्रा की मेहनत से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply