कल 9 अक्टूबर को बसपा , लखनऊ मे दिखायेगी दम

कल 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्व० कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर , बिरोधी दलो को अपनी ताकत दिखलायेगी। भीड अधिक से अधिक हो , इस के लिए विधान सभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, कोआडिनेटर ,जोनल क्वाडिनेटर रात दिन एक किये हुए है।