कहाँ के ग्राम प्रधान पर आई सामत ?

गाजीपुर-ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी रेवतीपुर ब्लाक बीके ¨सह के नेतृत्व में जांच टीम क्षेत्र के गौरा गांव पहुंची। यहां टीम ने पहुंच कर ग्राम प्रधान अक्षय कुमार से वित्तीय वर्ष 2017-18 में कराए गए निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों की शिकायत थी कि ग्राम पंचायत गौरा में पिछले वित्तीय वर्ष में बनवाए गए शौचालय एवं अन्य निर्माण एवं विकास के कार्यों में वित्तीय अनियमितता एवं मानक के साथ खिलवाड़ किया गया है। इस संबंध में जांच अधिकारी बीके ¨सह ने बताया कि आज उन्होंने ग्राम पंचायत गौरा में शौचालय, ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय गौरा पर इन्टरलॉ¨कग, मनरेगा द्वारा कराए गए मिट्टी के कार्य, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट एवं पिछले प्रधान के कार्यकाल में पोखरा खोदाई से संबंधित कार्यों के बारे में अभिलेखों सहित स्थलों की जांच-पड़ताल की। बताया कि इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव, टेक्नीशियन सुभ्रांशु राय, वरिष्ठ सहायक रविश कुमार दुबे, एई एके राय, जेई संतोष कुमार सहित ग्राम प्रधान अक्षय कुमार, सचिव जितेन्द्र यादव, चन्देश्वर राय, ओम प्रकाश यादव, मोती यादव आदि रहे।