कहाँ , प्रेमी युगल ने खाया जहर ?

मरदह ( गाजीपुर) – जय मां दईया इंटर कॉलेज हरिकरन में इंटर में पढ़ने वाले प्रेमी युगल ने अलग-अलग जगहों पर एक ही समय में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । प्राप्त सूत्रों के अनुसार कटौल निवासी बबीता चौहान और नखतपुर निवासी अनिल चौहान के मध्य काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के परिवार वाले खासे नाराज थे । दोनो के मिलने – जुलने पर दोनों के परिवार ने पाबंदी भी लगा दिया था। इस बात से दुखी दोनों ने एक ही समय पर लेकिन अलग-अलग स्थान पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश किया । बबीता का इलाज दुल्हपुर मे तथा अनिल चौहान का इलाज गाजीपुर के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

Leave a Reply