कहाँ हुआ बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा का अनावरण ?
बिरनो (गाजीपुर) – क्षेत्र के रुक्कापुर गांव में डा. भीम राव आंबेडकर समाजिक संगठन की ओर से शनिवार को डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण एवं सामाजिक उत्थान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएचयू की प्रोफेसर इंदु चौधरी ने प्रतिमा का अनावरण किया। कहा कि संविधान निर्माता डा. साहब देश के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का ध्यान देते हुए संविधान का निर्माण किया। उनके सपनों को पूरा करना ही डा. भीमराव आंबेडकर सामाजिक संगठन का लक्ष्य है। जनार्दन राम ने कहा कि मूर्ति अनावरण समाज के लिए गर्व की बात है। ऐसे में समाज के सभी वर्ग के लोगों को जातिगत और दलगत भावना से ऊपर उठकर ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, सुबाष राम, गुड्डु यादव, ओमप्रकाश राम, अशोक राम, सुदामा राम, अब्बास अंसारी, रमाशंकर राजभर आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रामजन्म राम व संचालन ओमप्रकाश ने किया।