कहां हुआ ?पिता की तहरीर पर पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर-कासिमाबाद थाना क्षेत्र के भदसा गांव में मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव निवासी लल्लन गौड़ की पुत्री ममता (28) की शादी कासिमाबाद थाना क्षेत्र के भदसा गांव निवासी बृजेश गौड़ से बीते वर्ष 2009 में हुई थी। देर रात मृत विवाहिता के पति ने उसके पिता लल्लन गौड़ को फोन कर घटना की जानकारी दी। इससे मायके के लोगों में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे मृतका के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ममता के पिता ने उसके पति खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सुबह पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ डॉ. कृष्णकांत सरोज ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा

Leave a Reply