कार और बोलेरो की टक्कर मे कई हास्पिटलाईज

गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मृत्युंजय सिह अपनी कार से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के परजीपाह गांव के समीप सामने से आ रही बोलेरो ब्रेकर पर चढ़कर अनियंत्रित होकर कार में धक्का मारते हुए खड़क किनारे खाई में पलट गई। कार-बोलेरो में टक्कर के चलते कार सवार मृत्युंजय सिह (37), करंडा थाना के लखनचंदपुर गांव निवासी जितेंद्र सिह (40) व उनका पुत्र विकास कुमार सिह(15) व बोलेरो सवार बलिया जनपद के सुल्तानपुर गांव निवासी श्यानारायण (32), छोटकी सीरिया गांव निवासी रामदत्त सिह (78), धिरेश सिह (50) व राजेश सिह 46गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को वाहन से बाहर निकाले। कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजवाई। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन सवार सीट बेल्ट बांधे थे, इसके चलते जान बच गई।