कार-बोलेरो की आम्हने-साम्हने टक्कर, 1 की मौत ,7 गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के सामने गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर सोमवार की देर शाम कार-बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के बरईपुर निवासी रघुनाथ के पुत्र राकेश आयु 30 वर्ष कार से गाजीपुर की तरफ से वाराणसी की ओर जा रहे थे। जबकि सोनभद्र के माधोपुर निवासी एक परिवार के लोग किसी को सर्प डसने पर झाड़फूक कराने के लिए अमवा के सती माई जाने के लिए गाजीपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान शाम को करीब 6 बजे कुंवरपुर गांव के पास कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दुर्घटना में कार में सवार राकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। बेलोरो में सवार रामजन्म (34), संजू देवी (30), योगेश (40), रानी देवी (34), सुनीता (40), मंजीत कुमार (30) और राजेश (40) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नंदगंज लाया गया। चिकित्सकों में बोलेरो सवार सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाला और थाना लाई

Leave a Reply