कासिमाबाद मे बसपा की विजय,भाजपा और भासपा की हार

गाजीपुर के कासिमाबाद की रिक्त जिला पंचायत सदस्य की सीट बहुजन समाज पार्टी से समर्थित उम्मिदवार रीता देवी ने जीत लिया। आज हुई मतगणना मे बसपा समर्थित रीता देवी को 7124 मत,भासपा समर्थित शीला को 3067 मत , सपा + सीपीएम समर्थित पुष्पा को 2522 मत तथा भाजपा समर्थित उम्मिदवार गुडिया को 1524 मत प्राप्त हुआ। बसपा और सपा के द्वारा एक -एक सीट जितने पर  सत्यप्रकास यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि ” यही चूनाव यदि EVM से हुआ होता तो भाजपा अवश्य जीत जाती ” ।


Leave a Reply