किराये को लेकर बस चालक की पिटाई

नन्दगंज ( गाजीपुर) – पीड़ित बस चालक के अनुसार सूर्यवंशी बस अपराहन 2:40 पर वाराणसी से मनियर बलिया के लिए रवाना हुई। वाराणसी से 2 लोग बस में सवार हुए , जब कंडक्टर हरेंद्र सिंह ने किराया मांगा तो युवक कम किराया देने लगे । कंडक्टर ने युवकों से पुरा किराया वसूल लिया । कंडक्टर को आगे देखने की बात कह कर युवक शांत हो गए। इसी बीच युवकों ने अपने अनेक साथियों को फोन कर दिया । बस जैसे ही शाम को करीब 6:00 बजे नंदगंज रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, बोलेरो मे सवार नवयुवकों ने, बस को रुकवा दिया। बस रूकने पर युवकों ने कंडक्टर को खोजा, लेकिन कंडक्टर लापता हो चुका था। कंडक्टर के ना मिलने पर नवयुवकों ने बस चालक लालजी निवासी गुरैनी, सादियाबाद की पिटाई कर दी । इससे उसका सर फट गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सात युवको को पकड़ लिया।नन्दगंज थाने मे चालक के तहरीर पर सातो के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर लिया गया। लाल जी का स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया गया।

Leave a Reply