किशोरी के अपहरण के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस
गाजीपुर-स्थानीय शादियाबाद पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव में धारा 82 के तहत किशोरी के अपहरण के आरोपी के घर कुर्की नोटिस चपकाकर पूरे गांव मे डुगडुगी पिटवाई। गौरतलब है कि गांव निवासी रवि कुमार एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर फरार हो गया। किशोरी के पिता ने थाने में रवि कुमार के खिलाफ अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तब से पुलिस उसे तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नही चल पाया है। थानाध्यक्ष यदुवेंद्र पांडेय ने बताया कि यदि अतिशीघ्र आरोपी हाजिर नही हुआ तो कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।