किसने और क्यो किया पोस्टमार्टम हाऊस मे तोड-फोड ?
गाजीपुर –जनपद के पुलिस लाइन स्थित पोस्टमार्टम हाउस को जब बृहस्पतिवार की सुबह खोला गया तो वहां उपस्थित कर्मचारियों और डॉक्टरों के होश उड गए । कर्मचारियों और डॉक्टरनो ने पाया कि बीती रात में अराजक तत्वों ने ईट, पत्थर से मार कर पोस्टमार्टम हाउस के खिड़कियों के शीशे चकनाचूर कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस में हर तरफ टूटी हुई खिड़कियां और चारों तरफ उन खिड़कियों के टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े मिले। इस मामले में डॉक्टर प्रगति कुमार कुशवाहा ने बताया कि कल शाम पोस्टमार्टम हाउस को जब बंद किया गया तब यंहा सभी कुछ सकुशल था। लेकिन आज सुबह जब हम लोग पोस्टमार्टम हाउस का गेट खोलें तो देखने को मिला कि पोस्टमार्टम हाउस के बाहर से कुछ अराजक तत्वों या शराबियों ने पत्थरों से मार मार कर खिड़कियों के शीशो को चकनाचूर कर दिया। डॉक्टर प्रवीण कुमार ने यह भी बताया कि यह कोई पहला वाकया नहीं था ऐसा यहां पर पहले भी किया जा चुका है, एक बार पोस्टमार्टम हाउस से एक बैटरी और इनवर्टर की चोरी हो चुकी है और पिछले वर्ष भी यहां से एक एयर कंडीशनर की चोरी हुई थी जिसकी शिकायत हमने की थी। अब सवाल ये है कि रिजर्ब पुलिस लाइन से लगे इस पोस्टमार्टम हाउस पर अराजक तत्त्वों का कब्ज़ा आखिर क्यों और कैसे हो जाता है जबकि पुलिसलाइन में सैकड़ों पुलिसकर्मियों के 24 घंटे का रहना घूमना है। आरटीआई मैदान पर शाम को नशेड़ियों, गजेड़ियों का जमावड़ा होता है। आबकारी विभाग का भी आदेश है कि रात 10 बजे के बाद दारू की दुकानें बंद रहेंगी। फिर आधी रात तक पोस्टमार्टम हाउस के आस पास इन नशेड़ियों का जमावड़ा क्यों लगा रहता है ?