कुंडेसर कांड मे पेसी पर आये बाहुबली एम०एल०सी०

गाजीपुर- आज गाजीपुर कोर्ट में बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह की पेशी हुई। बृजेश सिंह अपने बड़े भाई चुलबुल सिंह के तेरहवीं मे भाग लेने के लिए चार दिन के पैरोल पर घर आए थे। आज उनके पैरोल की अवधि समाप्त हो रही थी । भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह की पेशी गाजीपुर कोर्ट मे हुई । यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि आज बृजेश सिंह की कोर्ट पेशी कुंडेसर चट्टी कांड मे हुई है ।कुंडेसर कांड 1991 को हुआ था । उस विधानसभा के चुनाव का समय चल रहा था, और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे थे। कुंडेसर चट्टी पर अफजाल अंसारी के वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई। गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई । संयोग अच्छा था अफजाल अंसारी ने वापसी में अपने बैठने के वाहन को बदल दिया था। उसी कुंडेसर कांड में आज गाजीपुर में एम०एल०सी० बृजेश सिह की पेसी थी।

Leave a Reply