कुख्यात अमित राय ने पुलिस पर फायर झोंका, गिरफ्तार

गाजीपुर- रेवतीपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास पुलिस ने एक शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष रेवतीपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस टीम की अमित राय नामक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष खुद हमराहियों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान अमित राय ने पुलिस टीम पर फायर भी झोंक दिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लगभग आधा दर्जन हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित है और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।क्ष़

Leave a Reply